भाकियू अराजनीतिक गुट के नेतृत्व में शमशाबाद में धूमधाम से बनाया गया स्थापना दिवस
भाकियू अराजनीतिक गुट के नेतृत्व में शमशाबाद में धूमधाम से बनाया गया स्थापना दिवस
भाकियू अराजनीतिक गुट के नेतृत्व में शमशाबाद में धूमधाम से बनाया गया स्थापना दिवस
फर्रुखाबाद /शमशाबाद। भाकियू अराजनैतिक गुट के जिलाध्यक्ष राम बहादुर राजपूत तथा जिला महासचिव संजय गंगवार के नेतृत्व में भाकियू अराजनैतिक गुट का स्थापना दिवस कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया इस उपस्थित सभी पदाधिकारियो तथा कार्यकर्ताओं ने किसानो की पांच सूत्रीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर निस्तारण की मांग की जिस वक्त स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा था।
उसी दौरान कुछ किसानों ने सरकार तथा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक किसान पर की गई कार्रवाई को अनैतिक ठहराया जिलाध्यक्ष राम बहादुर राजपूत के नेतृत्व में संपन्न हुए कार्यक्रम के उपरांत कहा गया बिकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम सहसा जगदीशपुर निवासी दीपक गंगवार जिस पर नवाबगंज थाना पुलिस द्वारा मुकदमे दर्ज किए गए तत्काल वापस लिए क्योंकि लोकतंत्र में जायज मांगों के निस्तारण की मांग करना गलत नही फिर भी की कार्यवाही के जरिए लोक तंत्र का गला घोटा गया।
जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया ग्रामीणों के हितों में बिजली की मांग करने वाले दीपक गंगवार पर लगाए गए मुकदमे वापस लिए जाए लगभग 50 दिनों से पानी नहीं आ रहा किसानों की फसले सूख रही तत्काल पानी टेल तक पहुंचाया जाए भीषण गर्मी में मौसम में किसानों की फसले सिंचाई के अभाव में सूख रही जिन्हें बचाने के लिए सप्लाई बढ़ाई जाए।
आवारा पशुओं के भ्रमण से किसानो की फसले उजड़ रही हिंसक जानवरों को गौशालाओ में बंद कराया जाए संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में शांति के माहौल में चुनाव संपन्न कराने वाले जिले के सभी पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियो को भाकियू अराजनैतिक गुट की हार्दिक बधाई जिला अध्यक्ष ने कहा अगामी 23 मई को भाकियू अराजनैतिक गुट की महा पंचायते मिश्रित सीतापुर तथा 24, 25 मई को टनकपुर में इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम बहादुर राजपूत जिला महासचिव संजय गंगवार नरेश चंद्र गंगवार जगदीश चंद्र रामबरन यादव बृजेश कुमार अजंट सिंह सलमान अहमद महावीर सिंह नन्हेंलाल सागर मल मांगू लाल गंगबार छविराम सिंह रामगोपाल राधेश्याम सुखराम प्रेमचंद रोशन लाल कैलाश चंद्र यादव गुड्डी देवी मीरा देवी शारदा देवी जय देवी शीला देवी संतोषी के अलावा रामपाल सक्सेना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।