दिव्यांग, केंद्र संचालक हत्याकांड का खुला राज, दो अभियुक्त गिरफ्तार
दिव्यांग, केंद्र संचालक हत्याकांड का खुला राज, दो अभियुक्त गिरफ्तार
मृतक से आरोपियों ने लगभग 3, लाख रु० से अधिक ठगी की थी – यही बनी दिव्यांग की मौत कारण
फर्रुखाबाद । अभी बीते दिन ही शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव सुतैहडी निवास 25 वर्षीय जन सेवा केंद्र संचालक दिव्यांग अजरुद्दीन पुत्र अफसर अली का शव क्षेत्र के गांव संत कुइयां स्थित मक्के के खेत में प्लास्टिक की बोरी में बंद पडा पाया गया था । पुलिस इस मामले में सरगर्मी से तलाश कर रही थी ।
आज इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए थाना पुलिस , सर्विलांस टीम तथा एसओजी टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । जानकारी आयोजित प्रेस वार्ता में देते हुए जनपद के पुलिस कप्तान विकास कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर, प्रथम दृष्टिया जांच के बाद अभियुक्त राहुल गंगवार पुत्र सोबरनसिंह निवासी ग्राम रोशनाबाद तथा वाल अपचारी को हिरासत में ले लिया गया ।
पूछताछ के दौरान आरोपी राहुल गंगवार ने बताया कि उसके घर के पास में ही मृतक जन सेवा केंद्र चलता है । मैंने उससे अपनी योजना के अनुसार उसे विश्वास में लेकर इसी माह की 3 तारीख को अपने साथी के फोन से कॉल चैट करके अपने खाते में 95 हजार रुपया तथा इसके बाद इसी तरह 98999 रुपया एवं तीसरी बार 99 हजार रुपए अपने संबंधित बैंक खाते में जमा कर लिए थे । आरोपी के अनुसार वह सियाराम फिलिंग स्टेशन पर नौकरी करता है ।
वही मैंने फोन करके अजहरुद्दीन को बुला लिया । इसी पेट्रोल पंप पर मैंने उनको कमरे में बैठाल कर फिलिंग स्टेशन पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को कोल्ड ड्रिंक लाने के लिए रोशनाबाद भेज दिया और योजना के मुताबिक अजहरुद्दीन को वही बने बाथरूम में ले जाकर रस्सी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी तथा मृतक के मोबाइल को भी रिसेट कर दिया था । इतना करने के बाद उसके शव को प्लास्टिक के दो बोरों में बंद कर लिया ।
कोल्ड ड्रिंक लेकर लौटा कर्मचारी ग्राहकों को डीजल तथा पेट्रोल देने चला गया । इसी समय थ्रेसिंग के लिए बोरे ले जाने का बहाना कर अपने साथी की मदद से उसके शव को मोटरसाइकिल पर रखकर समय लगभग 7:00 बजे शाम मक्के के खेत में मौका पाकर फेंक दिया और यही गला घोंटने वाली रस्सी तथा उसके जूते को भी फेंक दिए थे । शव मिलने के बाद पुलिस ने सियाराम फिलिंग स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले थे ।
लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ था । इसका राज बताते हुए आरोपी राहुल ने कहा कि उसके द्वारा ही सीसीटीवी कैमरे खराब कर दिए गए थे । जिससे कि कुछ भी पता ना चल सके । लेकिन उच्च अधिकारियों के कड़े निर्देश के बाद सतर्क हुए थाना अध्यक्ष बलराज भाटी -सर्विलांस टीम प्रभारी उप निरीक्षक विशेष कुमार एवं एसओजी टीम प्रभारी एस आई जितेन्द्र सिंह पटेल ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ हत्याकांड का राज फास करते हुए मुख्य आरोपी तथा बाल अपचारी को गिरफ्तार करते हुए इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।