Kasganj news पुलिस अधीक्षक कासगंज ने पुलिस कार्यालय पर सतत प्रशिक्षण केन्द्र का फीता काटकर किया उद्धघाटन।

Aug 4, 2023 - 18:47
Aug 4, 2023 - 19:11
 0  20
Kasganj news पुलिस अधीक्षक कासगंज ने पुलिस कार्यालय पर सतत प्रशिक्षण केन्द्र का फीता काटकर किया उद्धघाटन।
Follow:

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा मुख्य आरक्षी से प्रोन्नत उपनिरीक्षकगण को विवेचना मे निपुण एवं सुदृढ़ करने हेतु पुलिस कार्यालय कासगंज में सतत प्रशिक्षण केन्द्र (CTC-Continuous Training Centre) का किया गया उद्घाटन, दिया जायेगा 08 दिवसीय प्रशिक्षण ।

 कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 04.08.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में मुख्य आरक्षी से प्रोन्नत उपनिरीक्षकगण को विवेचना में निपुण एवं सुदृढ़ करने हेतु पुलिस कार्यालय कासगंज में सतत प्रशिक्षण केन्द्र (CTC-Continuous Training Centre) का फीता काटकर उद्घाटन किया गय़ा । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा प्रोन्नत उपनिरीक्षकगण को विवेचना सम्बंधी तथ्यो के बारे में बताया गया । निरीक्षक श्री राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में 08 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान अभियोग पंजीकरण से लेकर आईपीसी, सीआरपीसी व पोक्सो तक की सम्पूर्ण कार्यवाही, विवेचना एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही, चालानी रिपोर्ट का बनाना, आबकारी अधि0, नारकोटिक अधि0, आयुध अधि0 व जुआ/सट्टा अधि0 में गिरफ्तारी/फर्द बनाने की कार्यवाही, विवेचनात्मक कार्यवाही कराने के सम्बन्ध में अभियुक्त एवं बरामद माल की फर्द बनाने की कार्यवाही, शिकायती प्रार्थना पत्र एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रो का निस्तारण, मा0 न्यायालय में 156(3), 155(2) द0प्र0सं0 की रिपोर्ट मा0 न्यायालय में समय से भेजने के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी, गिरफ्तारी मीमो, एनबीडब्लू/कुर्की, तामील, चिकित्सकीय रिपोर्ट एवं सप्लीमेन्ट्री रिपोर्ट तैयार कराना, CCTNS पर केस डायरी, आरोप पत्र एवं अन्तिम रिपोर्ट तैयार करना एवं जीडी मे दाखिला एवं उसमें बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो