'बिल्डिंग तक आओगे…' बॉलीवुड की ग्लैमरस बाला Malaika Arora ने उड़ाई खिल्ली 

'बिल्डिंग तक आओगे…' बॉलीवुड की ग्लैमरस बाला Malaika Arora ने उड़ाई खिल्ली 

May 5, 2024 - 07:45
 0  215
'बिल्डिंग तक आओगे…' बॉलीवुड की ग्लैमरस बाला Malaika Arora ने उड़ाई खिल्ली 
'बिल्डिंग तक आओगे…' बॉलीवुड की ग्लैमरस बाला Malaika Arora ने उड़ाई खिल्ली 
Follow:

 मलायका अरोड़ा (Malaika Arora) फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी शख्सियत हैं, जो फिल्मों में तो नजर नहीं आती हैं, लेकिन सुर्खियां बटोरने के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस से आगे हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके पीछे हमेशा पैपराजी की भीड़ लगी रहती है। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पैपराजी से कुछ कहती नजर आ रही हैं, जिससे वीडियो वायरल हो गया है।

शुक्रवार को मलायका अरोड़ा मुंबई में एक इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने खूबसूरत ऑफ व्हाइट लहंगा पहना हुआ था। लेकिन इस दौरान वह अपने लुक को लेकर नहीं बल्कि अपनी बातों को लेकर सुर्खियों में आ गईं। वीडियो में नजर आ रहा है कि मलाइका अरोड़ा कई लोगों के साथ पैदल चलकर कहीं जा रही हैं। इस दौरान पैपराजी लगातार उनकी तस्वीरें ले रहे हैं और वीडियो शूट कर रहे हैं। पैपराजी को लगातार अपने साथ चलता देख मलाइका अरोड़ा ने उनसे मजाक करते हुए कहा, 'क्या आप बिल्डिंग तक आएंगे?' दरअसल मलायका अरोड़ा ने बीती रात बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वहां रैंप वॉक कर सभी का दिल जीत लिया।

बेटे के पॉडकास्ट में दिखी थी

कुछ समय पहले मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में भी गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं। इस दौरान मां-बेटे के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. इस शो के दौरान मलाइका ने कई बातों का खुलासा भी किया था. अरहान, मलायका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे हैं। हालांकि, अब मलायका और अरबाज एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों ने 1998 में शादी की और 2017 में तलाक ले लिया। उनकी शादी करीब 19 साल तक चली।