चैकिंग के दौरान चार शातिर अभियुक्तों को चोरी की एक कार व दो फर्जी नम्बर प्लेट सहित गिरफ्तार

May 3, 2024 - 20:07
 0  15
चैकिंग के दौरान चार शातिर अभियुक्तों को चोरी की एक कार व दो फर्जी नम्बर प्लेट सहित  गिरफ्तार
Follow:

एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चार शातिर अभियुक्तों को चोरी की एक कार व दो फर्जी नम्बर प्लेट सहित किया गया गिरफ्तार ।

जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस चार अभियुक्तों को चोरी की एक कार व 02 फर्जी नम्बर प्लेट सहित कासगंज रोड प्री वर्क आउट जिम के पास से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मुअस0-b156/2024 धारा 414, 420, 467, 468, 471 भादवि0 पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता – 1– देवेन्द्र शर्मा पुत्र पारस नाथ शर्मा निवासी विधा नगर थाना न्यू आगरा जनपद आगरा 2– मीनू पुत्र रज्जौ खान निवासी नगला देवजीत अव्वास नगर थाना एत्मातदौला जनपद आगरा 3– प्रवीन कुशवाह पुत्र वासुदेव निवासी नगला पदी थाना न्यू आगरा जनपद आगरा 4– सद्दाम पुत्र निजाम निवासी अव्वास नगर नगला देवजीत थाना एत्मातदौला जनपद आगरा

बरामदगी - 1– एक कार टाटा जेस्टा सफेद रंग 2– दो फर्जी नम्वर प्लेट गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1– प्रभारी निरीक्षक श्री निर्दोष सिंह सेंगर 2– उ0नि0 विजय सिंह 3– उ0नि0 सुशील कुमार 4– का0 अमित कुमार 5– का0 संदीप कुमार।