दिल्ली सीलमपुर में एनकाउंटर, गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे लोग
दिल्ली। गोलियों की तड़तड़ाहट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हिल उठी। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पुलिस और अपराधी के बीच जमकर गोलियां चलीं।
इस एनकाउंटर के दौरान गोलियों की आवाज से लोग सहमे रहे। बताया जा रहा है कि सीलमपुर के SHO और उनकी टीम एक छटे हुए बदमाश का पीछा कर रही थी। यह बदमाश मोटरसाइकिल से जा रहा था। जब पुलिस ने बदमाश को रुकने के लिए कहा तब उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और अपराधी को करारा जवाब दिया।
नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी जॉय तिर्की ने कहा, '9 मार्च को अरबाज नाम के एक शख्स की कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 5 में से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। दो अपराधी फरार चल रहे थे। इनमें से एक 24 साल का उमर नामी क्रिमिनल है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उमर सीलमपुर इलाके में आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। लेकिन जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में उमर के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। इसके बाद इस अपराधी को पकड़ लिया गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आरोपी उमर के खिलाफ कत्ल, कत्ल की कोशिश और आर्म्स ऐक्ट के तहत केस पहले से दर्ज हैं। इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है। यह भी बताया जा रहा है कि उमर दिल्ली का ही रहने वाला है।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। सीलमपुर इलाके में हुई इस मुठभेड़ में कोई भी पुलिसकर्मी जख्मी नहीं हुआ है। पुलिस ने घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी थी। फिलहाल पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।