गंजडुण्डवारा पुलिस टीम द्वारा 1 गुमशुदा बालक को मात्र दो घण्टे में सकुशल ढूंढ़कर परिजनों के सुपुर्द किया ।

Apr 21, 2024 - 07:28
 0  14
गंजडुण्डवारा पुलिस टीम द्वारा 1 गुमशुदा बालक को मात्र दो घण्टे में सकुशल ढूंढ़कर परिजनों के सुपुर्द किया ।
Follow:

ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत थाना गंजडुण्डवारा पुलिस टीम द्वारा 1 गुमशुदा बालक को मात्र दो घण्टे में सकुशल ढूंढ़कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

 अवगत कराना है कि श्रीमान पुलिस महानिदेशनक उ0प्र0 द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में, पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री विजय कुमार राना के कुशल नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत व लगनशीलता से 7 वर्षीय गुमशुदा बालक को मात्र 2 घण्टे में सकुशल ढूंढ़कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । घटना का विवरण- दिनांक 20 अप्रैल 2024 को प्रभारी निरीक्षक गंजडुण्डवारा को एक बालक के गुम होने जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक गंजडुण्डवारा द्वारा बालक की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत, लगनशीलता एवं आमजन से समन्वय बनाते हुये किये गये प्रयासों के क्रम में गुमशुदा बालक थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला बरैठी के पास मिला, जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा थाना लाकर परिवारीजनों को सूचना दी गयी । बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया । बालक को सकुशल पाकर परिवारीजनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं स्थानीय पुलिस का विशेष आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा थाना गंजडुण्डवारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आमजनों द्वारा सराहना की गयी ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम- 1. विनोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 2. उ0नि0 राजपाल सिंह थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 3. है0का0 अवन कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 4. म0है0का0 निर्मला थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो