Fake Officer: जांच करने पहुंचा मुजफ्फर निकला फर्जी सेल टैक्स अधिकारी

Fake Officer:खुद के सेल टैक्स अधिकारी होने का कोई प्रूफ नहीं दे सके युवक को पुलिस के हाथों सौंप दिया गया है।

Apr 16, 2024 - 14:39
Apr 16, 2024 - 14:42
 0  168
Fake Officer: जांच करने पहुंचा मुजफ्फर निकला फर्जी सेल टैक्स अधिकारी
Follow:

मुरादाबाद। किरयाना की दुकान पर जांच पड़ताल करने के लिए पहुंचे सेल टैक्स अधिकारी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। कार्यवाही के नाम पर 50000 रुपए की रिश्वत नहीं देने पर अपनी हनक दिखा रहे अफसर को दुकानदारों ने आडे हाथों ले लिया। खुद के सेल टैक्स अधिकारी होने का कोई प्रूफ नहीं दे सके युवक को पुलिस के हाथों सौंप दिया गया है।   

महानगर में मंगलवार को जिस समय सदर कोतवाली क्षेत्र के बाजार में लोगों की आवाजाही चल रही थी और ग्राहक दुकानों पर पहुंचकर अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी कर रहे थे। उसी समय सेल टैक्स अधिकारी बनकर किरयाना की दुकान पर पहुंचे युवक ने कारोबारी पर रौब गालिब करते हुए उससे विभिन्न दस्तावेज दिखाने की डिमांड की। अचानक से सेल टैक्स अफसर को आया हुआ देखकर दुकानदार के एक बारगी तो होश खराब हो गए।  

इसी बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अनेक दुकानदारों की भीड़ लग गई। मामला संदिग्ध दिखाई देने पर दुकानदारों ने अफसर से अपने अधिकारी होने का सबूत दिखाने की मांग की। इस दौरान अफसर से कहा गया कि वह अपने आला अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें यहां पर बुलाये। 

लेकिन सेल टैक्स अधिकारी बना युवक हाथ जोड़कर उनसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करता रहा, लेकिन दुकानदारों ने सेल टैक्स अधिकारी का पीछा नहीं छोड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुजफ्फर होना बताया है। इसी बीच कारोबारियों द्वारा पुलिस को इस फर्जी वाडे की जानकारी दे दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 50000 रुपए की डिमांड करने वाले सेल टैक्स अफसर को हिरासत में ले लिया है।