कासगंज जनपदीय पुलिस द्वारा 07 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार
अवैध शराब के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, जनपदीय पुलिस द्वारा 07 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 41 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा 07 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनसे कब्जे से 41 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है ।
गिरफ्तार अभि0गण का विवरण – थाना ढ़ोलना – 1. बलवीर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम करसरी थाना ढ़ोलना जनपद कासगंज मु0अ0सं0- 95/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बरामदगी – 10 लीटर अवैध कच्ची शराब । थाना गंजडुण्डवारा- 2. रामबहादुर पुत्र वेदराम निवासी ग्राम बनैल थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज । मु0अ0सं0-102/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बरामदगी – 21 क्वार्टर अवैध देशी शराब । थाना सिकन्दरपुर वैश्य- 3. भोले सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम व थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज । मु0अ0सं0-71/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बरामदगी – 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब । थाना सिढ़पुरा- 4. योगेश कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना अवागढ़ जनपद एटा मु0अ0सं0 96/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी- 05 लीटर अवैध कच्ची शराब । 5. पवन कुमार पुत्र पोप सिंह निवासी ग्राम नगला सन्तदतई थाना मिरहची जनपद एटा मु0अ0सं0-97/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बरामदगी- 05 लीटर अवैध कच्ची शराब । 6. अमित कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम चौहाना थाना सौरिख जनपद कन्नौज मु0अ0सं0-98/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बरामदगी- 05 लीटर अवैध कच्ची शराब । 7. पुष्पेन्द्र पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम मोतीनगर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज मु0अ0सं0-99/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बरामदगी- 05 लीटर अवैध कच्ची शराब ।