फलदार हरे आम के पेड़ काट कर ले गए लकडी माफिया

Apr 6, 2024 - 19:49
 0  26
फलदार हरे आम के पेड़ काट कर ले गए लकडी माफिया
Follow:

फलदार हरे आम के पेड़ काट कर ले गए लकडी माफिया

 खेल कमीशन का थोड़े से जुर्माना के बाद लकड़ी माफियाओं को लकड़ी ले जाने का दे दिया जाता है अवसर

कायमगंज / फर्रुखाबाद । पूरे क्षेत्र में कहीं ना कहीं हर रोज लकड़ी माफिया प्रतिबंध हरे-भरे पेड़ों को काटकर खुलेआम वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं। साथ ही हरियाली विहीन धरा करके पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचा जा रहा है । बीती रात फिर लकड़ी माफियाओं ने ऐसा ही कारनामा क्षेत्र के गांव भगौतीपुर के पास कर डाला ।

इस गांव भगौतीपुर के पास रात लकड़ी माफियाओं ने हरे आम के दो फलदार वृक्ष जो इस समय बौर की मंजरियों से लदे हुए थे । रात के अंधेरे में काटकर नेस्त नाबूत कर दिए । यह काम लकड़ी माफिया आसानी से कैसे कर लेते हैं । इस संबंध में लोगों का कहना है कि लकड़ी माफिया धरा का श्रंगार वन विभाग तथा पुलिस की मेहरबानी से ही उजाड़ते हैंl

 बताते चलें लकड़ी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि अब उन्हें वन विभाग का किसी प्रकार का डर नहीं है। लकड़ी माफिया पेड़ काट लेते हैं ।अगर वन विभाग को भनक लग जाती है तो वह मौके पर पहुंचता है और ठेकेदार पर जुर्माना की शर्त रखता है । इस जुर्माने में खेल किया जाता है । पेड़ की मोटाई व गोलाई एवं लम्बाई के हिसाब से जुर्माना ज्यादा से ज्यादा लगाया जा सकता है ।

लेकिन कायमगंज का वन विभाग( स्टाफ ) लकड़ी माफिया ठेकेदारों से सांठ गांठ कर कम से कम जुर्माना कर उन्हें छोड़ देता है । वस यहीं हो जाता है कमीशन खेल – और बचाव हो जाता है । हरे भरे पेड़ों को उजाड़ने वालों का । यही खेल खेलते हुए रात के अंधेरे में लकड़ी के ठेकेदार आए दिन पूरे क्षेत्र में लकड़ी का अवैध कटान करते चले जा रहे हैं। इस मामले में वन विभाग द्वारा लगभग ₹10000 का जुर्माना वसूला गया है।