दो पक्षों में हुई मारपीट 151 में रिहा होकर घर लौट रहे वृद्ध को दबंगों ने की मारपीट, घसीटते हुए वीडियो वायरल
दो पक्षों में हुई मारपीट 151 में रिहा होकर घर लौट रहे वृद्ध को दबंगों ने की मारपीट, घसीटते हुए वीडियो वायरल
राजेपुर/फर्रुखाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव महेशपुर में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर महिला का सिर फोड़ देनें के में एक आरोपी को परिजनों नें पकड़ कर पीट दिया इसके साथ ही साथ जब पुलिस नें आरोपी का चालान किया तो न्यायालय से रिहा होनें के बाद जब वह गाँव पंहुचा तो उसकी पुन: पिटाई कर दी गयी।
थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर निवासी सुमन देवी पत्नी अशोक कुमार को घर में घुसकर ग्रामीणों नें मारपीट कर दी थी। मारपीट में सुमन के सिर में चोट लग गयी मौके पर परिजनों नें एक आरोपी अशोक पुत्र रामपाल को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी सूचना पर पंहुची पुलिस आरोपी अशोक को थानें ले आयी सुमन के पुत्र राजीव सिंह नें आरोपी अशोक पुत्र रामपाल के खिलाफ धारा 452,323,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस नें आरोपी अशोक का शांति भंग में चालान कर दिया ।
जमानत के बाद शाम को जब आरोपी गाँव पंहुचा तो आरोपी अशोक को पुन: मारपीट कर दी गई आरोपी अशोक को मारपीट कर सड़क पर डाल दिया दिया गया मारपीट में तीन कार सबार भी थे शामिल जिनकी कार पर किसान यूनियन लिखा था सूचना पर थानाध्यक्ष रणविजय पंहुचे पुलिस को देखकर कार सबार फरार हो गये। पुलिस नें आरोपी अशोक को उसके घर भेज दिया ।
विवाद 2010 में आरोपी अशोक के पुत्र राजू के रामगंगा नदी में डूबने का बताया जा रहा है थानाध्यक्ष रणविजय सिंह नें बताया कि आरोपी नशे में था उसे उसके घर सुरक्षित पहुंच दिया गया है। जबकि न्यायालय से छूट कर आए आरोपी का रोड पर घसीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
न्यायालय से छूट कर आए पीड़ित का बताना है कि वह अपने घर न्यायालय से रिहा होकर जा रहा था तभी रंजिश मान रहे दबंगों ने उसे रास्ते से ही पड़कर एक गाड़ी में डाल लिया और उसमें उसके साथ मारपीट की गई उसके बाद दबंग अपने घर पीड़ित को पकड़ कर ले गए और वह भी उसके साथ मारपीट की गई सूचना मिलते ही थाना राजेपुर प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तब तक दबंग कार चालक मौके से फरार हो चुके थे।