कासगंज जनपदीय पुलिस द्वारा 09 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
वारण्टी अभियुक्तगण के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, जनपदीय पुलिस द्वारा 09 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टी अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना अमांपुर, कासगंज व सोरों पुलिस द्वारा 09 नफर वारण्टी अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । ये वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे । न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । गिरफ्तार वारण्टी अभि0गण का विवरण – थाना अमांपुर – 1. कल्लू पुत्र नोसे नि0 मौ0 राजीव नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज सम्बन्धित वाद सं0 2482/23 धारा 323/506 भादवि । 2. धीरज कुमार पुत्र अजय कुमार नि0 ग्राम नगला मुख्तयाल थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 3. वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामनिवास उर्फ अमर सिंह नि0 उपरोक्त । 4. देवराज पुत्र राजेश्वर नि0 उपरोक्त । उपरोक्त अभियुक्तगण नं0 2,3 व 4 के सम्बन्धित वाद सं0 2987/23 धारा 147/504 भादवि । थाना कासगंज– 5. हसीन पुत्र जहीर निवासी मौ0 नवाव गली चकईया थाना व जिला कासगंज वाद स0 548/17 मु0अ0स0 627/2017 धारा 332/352/504 IPC 135 विधुत अधि0 । 6. बन्टू पुत्र होतीलाल निवासी ग्राम मोहनपुरा थाना व जिला कासगंज सम्बन्धित एसटी नं0 370/21 अ0सं0 42/21 धारा 304 भादवि । 7. हुकुम सिंह पुत्र बनवारी निवासी ग्राम अहरौली थना व जिला कासगंज सम्बन्धित केस नं0 1753/22 धारा 147/323452//504/506 भादवि । 8.श्रीनिवास पुत्र बनवारी नि0 उपरोक्त सम्बन्धित केस नं0 1753/22 धारा 147/323452//504/506 भादवि । थाना सोरों- 9. नेत्रपाल उर्फ नेता पुत्र खुब सिंह नि0 प्रहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज सम्बन्धित मु0अ0सं0- 118/15 धारा 308/352/323/324/336 भादवि ।