कांग्रेस प्रवक्ता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
कांग्रेस प्रवक्ता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
बिहार। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और वरीय नेता असित नाथ तिवारी ने कांग्रेस छोड़ दिया है। उन्होंने बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह को लेटर लिखकर यह जानकारी दी। लेटर में लिखा कि मैं केवल कांग्रेस के प्रवक्ता के पद से इस्तीफा नहीं दे रहा हूं बल्कि कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं।
मैं व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रह हूं।मुझे पार्टी के किसी नेता या कार्यकर्ता से किसी तरह की शिकायत नहीं है। इधर, बिहार में आज से बिजली की नई दरें लागू हो गईं। नीतीश सरकार ने सभी श्रेणी की बिजली दरों में दो फीसदी की कमी की है। किसानों को अब 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।