हरिचन्दपुर छ्छेना के बीच मे 6 माह की बच्ची मिली घायल अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत
हरिचन्दपुर छ्छेना के बीच मे 6 माह की बच्ची मिली घायल अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत
एटा। मलावन की तरफ से एटा को आते समय 6 माह की बच्ची लावारिस अवस्था मे पड़ी दिखाई दी तो पास के खेत मे हरिचन्दपुर निवासी पंकज अपनी बकरियों को चरा रहा था। जिसने देखा तो और भी राहगीर आ गए उन्होंने देखा तो बच्ची के खून निकल रहा था बाजू टूटी मालूम पड़ रही थी।
उसी समय प्रबन्धक सतेंद्र यादव स्कूल पुराव साथ मे असपताल इमरजेंसी में आये और भर्ती कराया लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। बच्ची लगभग 6 महीने की लग रही है। लेकिन अभी यह जानकारी साबित नहीं हो पाई हैं कि बच्ची किसी वाहन से गिरी है या उसे जानबूझकर रोड पर फेंका गया है।
अस्पताल के इमजेन्सी में बेड पर लावारिस अवस्था मे उसकी लाश पड़ी हुई है। बच्ची को देखने बाले उसकी माँ बाप को कोसते देखे जा रहे थे। तरह तरह की बाते कर रहे थे। भला हो जिन लोगों के जिन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया नहीं तो उसकी लाश को कुत्ते आदि नोंच कर खा जाते। वे कौन लोग थे कैसी थी मां जिन्होंने इसे मरने के लिए फेंका।