सूकरक्षेत्र सोरों में नवांकुरों की सभा काव्यगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

Mar 23, 2024 - 21:24
 0  74
सूकरक्षेत्र सोरों में नवांकुरों की सभा काव्यगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
Follow:

सूकरक्षेत्र सोरों में नवांकुरों की सभा काव्यगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

 Kasganj : सोरों सूकरक्षेत्र (दिलीप कुमार सक्सेना) । नवांकुरों की सभा काव्यगोष्ठी का आयोजन डॉ० राजीव बरबारिया के निवास स्थान मोहल्ला बारु बाजार सोरों सूकरक्षेत्र में किया गया।

जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला मन्त्री कृष्णकानत वशिष्ठ ने की गोष्ठी में नगर तथा आसपास क्षेत्र से पधारे नवोदित कलमकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। गोष्ठी में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख सुनील तिवारी, विहिप के नैनीताल विभाग के विभाग संगठनमंत्री उमाकांत उपाध्याय,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा डॉ० सांत्वना पाराशर, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी श्रीमती आशा शर्मा तथा धर्मयात्रा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ०राजीव बरबारिया रहे।

गोष्ठी का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष कृष्णकन्ंत वशिष्ठ तथा डॉ० राजीव बरबारिया ने मां शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। सर्वप्रथम मां शारदे की वंदना कुलदीप पंडित तथा ललित मिश्रा ने प्रस्तुत की तत्पश्चात कवियों ने अपनी -अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।जिसमें उदितकांत उपाध्याय ने अपनी सुमधुर वाणी से गजल तथा शेर पढ़कर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी तत्पश्चात हरेकृष्ण उपाध्याय ने ब्राम्हण जागरूकता से संबंधित रचना जिनके हाथों में बल होता, दुनिया को वही चलाते हैं पढ़कर खूब तालियां बटोरीं।

 संदीप महेरे ने राम जी से कर्म मेरा,राम जी से धर्म मेरा पढ़कर वातावरण को राममय कर दिया वहीं मिरहची से पधारे फरीद अल्वी ने अपनी श्याम राधा रस से भीगी हुई तथा देशप्रेम से ओतप्रोत करने बाली रचनाएं पढ़कर होली महोत्सव सार्थक दिशा दी, अंकुर दौनेरिया ने अपने काव्यपाठ में गीता सार पर आधारित रचना तथा अपने आराध्य देव को समर्पित मैं भोला हूं मैं भोला हूं रचना पढ़कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया अतिथियों द्वारा उनकी रचना को खूब सराहा गया।

ग्राम मुसाबली से पधारे अनुराग वशिष्ठ ने स्त्री का एक रूप सबको भाता है सारे संसार की वो माता है रचना पढ़कर सभी को भाव विभोर कर दिया,गणेश यादव ‘गौरव ‘ ने भगवान शिव को समर्पित छंद जटा में गंगधार है, भुजंग कंठहार है तथा नारी शक्ति को समर्पित दोहे पढ़कर अतिथियों का खूब मन लुभाया।

वहीं आशीष दौनेरिया ने राधारानी को समर्पित सवैया छंद भक्तों के मन में बसते हैं कान्हा,तो कान्हा के मन में बसी हैं श्री राधा तथा बदायूं में हुई घटना से छुब्ध होकर अपनी रचना मैंने क्या किया था कुछ भी तो नहीं फिर शैतानी दिमाग का आहार क्यूं बनाया पढ़कर श्रोताओं को भाव विह्वल कर दिया अंत में सभी अतिथियों ने आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा की आशीष दौनेरिया ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया ऋषभ भारद्वाज, लव तिवारी, अभय मिश्रा, हार्दिक गौड़, चनद्रकान्त उपाध्याय आदि कार्यक्रम में विशेष सहयोगी रहे कार्यक्रम का सफल संचालन गणेश यादव ने किया।