BJP के पवन सिंह ने छोड़ा आसनसोल का चुनावी मैदान, शत्रुघ्न सिन्हा है TMC से
भोजपुरी फिल्मों के स्टार और गायक पवन सिंह ने बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जताने के बाद, अचानक पीछे हटने का फैसला क्यों लिया है।
यह उनके लाखों फैंस ही नहीं, राजनीति के जानकारों के बीच भी चर्चा का विषय बन चुका है। लॉलीपॉप लागेलु' गाने की वजह से देश के दूसरे हिस्सों में भी पॉपुलर हो चुके पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट में जगह बनाकर जमकर खुशी जताई थी।
लेकिन, कुछ ही घंटों के अंदर उन्हें एक्स पर यह पोस्ट करना पड़ गया कि वह बीजेपी नेतृत्व के प्रति तो आभारी हैं। 'लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा...। जबकि, यही पवन सिंह ने शनिवार को नाम घोषित होने के बाद पोस्ट किया था, 'मुझे लोकसभा क्षेत्र आसनसोल से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभावों का वंदन चंदन व अभिनंदन करते हैं।
टीएमसी ने उनके वीडियो को लेकर खोला था मोर्चा असल में जैसे ही बीजेपी की पहली लिस्ट में उनका नाम आया टीएमसी ने उनके बहाने बीजेपी के खिलाफ चौतरफा हमला शुरू कर दिया। बंगाल को लेकर उनके गानों को प्रदेश की अस्मिता से जोड़कर हंगामा मचाया जाने लगा। तृणमूल नेता साकेत गोखले ने उनके वीडियो में महिलाओं के रोल को लेकर सवाल उठाए।
ममता की महिला नेताओं ने उनकी 'कलाकारी' पर जताई थी आपत्ति पत्रकारिता करते-करते सीधे टीएमसी से राज्यसभा पहुंच चुकीं सागरिका घोष ने भी अपने एक्स पोस्ट पर उनके गाने का एक वीडियो शेयर कर लिखा था, 'हम हसीना बंगाल की (हंईं हम हसीना बंगाल के...) आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार के वीडियो में बंगाल की महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है... क्या ऐसा व्यक्ति संसद में सांसद बनकर बैठेगा?...
वहीं लोकसभा से संगीन आरोपों में अयोग्य घोषित हो चुकीं टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने उनका एक पुराना इंटरव्यू शेयर करके सवाल उठाया था कि क्या सच में बीजेपी ने इन्हें आसनसोल से टिकट दिया है। इस इंटरव्यू में वह सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे। बंगाल बीजेपी से भी असंतोष के संकेत थे! भाजपा के इस फैसले से पार्टी नेता और पूर्व गवर्नर रॉय भी खुश नहीं बताए जा रहे थे।
उन्होंने मैदान से हटने के पवन सिंह के पोस्ट पर पहले तो टिप्पणी की कि 'क्या यह सही हो सकता है?' फिर अगले ही पोस्ट में उन्होंने 'अंत भला तो सब भला' लिखकर काफी कुछ कह दिया। बंगाल बीजेपी के कुछ और नेताओं के भी पार्टी के इस फैसले पर असहज होने चर्चा हो रही थी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ली टीएमसी से अलग लाइन हालांकि, जहां तक आसनसोल से टीएमसी सांसद और पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा का सवाल है तो उन्होंने कहा है कि 'वह अच्छा लड़का है', कोई कहां से लड़ता है यह उसका और उसकी पार्टी का फैसला है, उन्हें इसपर कुछ भी बोलने का हक नहीं है। वैसे एक यह भी चर्चा है कि बिहार के आरा में जन्मे पवन सिंह वहीं से अपने लिए टिकट चाह रहे थे।
लेकिन, सवाल है कि अगर ऐसी बात थी तो वे पहले पार्टी नेतृत्व के फैसले का इतना 'वंदन चंदन व अभिनंदन' क्यों कर रहे थे। पवन सिंह एक ऐसे भोजपुरी स्टर हैं, जिनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की अनुमानित संपत्ति वाले इस अभिनेता की गिनती आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे स्टार्स में से होती है।