फर्रुखाबाद में अवैध रूप से हो रहा बौर लगे आम के हरे पेड़ों के कटान
अवैध रूप से हो रहा बौर लगे आम के हरे पेड़ों के कटान
मौके पर मारा वन विभाग की टीम ने छापा / बसूला 22 , हजार 5 सौ का जुर्माना छापा पडते ही पेड़ काट रहे मजदूर
आरे – कुल्हाड़ी आदि औजार छोड़कर मौके से हुए फरार
कायमगंज /फर्रुखाबाद । वैसे तो क्षेत्र में आए दिन कहीं ना कहीं लकड़ी माफिया धरती की हरियाली अपने स्वार्थ के लिए उजाडते ही रहते हैं ।आज कोतवाली क्षेत्र के गांव लुधैइया में एक बाग में खड़े हरे विशालकाय आम के पेड़ों पर आरे व कुल्हाड़ी चलाए जा रहे थे ।अवैध रूप से की जा रही लकड़ी काटन की सूचना पर वन विभाग की टीम ने कटान स्थल पर छापा मारा ।
जैसे ही टीम पहुंची उसे देखते ही पेड़ काट रहे मजदूर अपने औजार छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए । टीम ने लकडी कटर आरी मशीन व रस्से तथा अन्य उपकरण कब्जे में लेकर कटी पड़ी लकड़ी की नाप जोख की। वन विभाग दरोगा महेश चंद्र यादव ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे थे।
जहां लेबर अपना सामान छोडकर भाग गई थी। सामान को कब्जे में ले लिया गया है। यह बाग मशरूर खां निवासी पितौरा का है। अवैध कटान कर रहे संबंधित के खिलाफ कार्यवाही कर 22 हजार 5 सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है ।