कासगंज जिला सूचना अधिकारी के बिगड़े बोल पत्रकारों को दे डाली धमकी,पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

Mar 1, 2024 - 17:57
 0  19
कासगंज जिला सूचना अधिकारी के बिगड़े बोल पत्रकारों को दे डाली धमकी,पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
Follow:

जनपद कासगंज जिलासूचना अधिकारी के बिगड़े बोल पत्रकारों को दे डाली धमकी,पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। जिला सूचना अधिकारी कासगंज ने पत्रकारों से की अभद्रता, जिलासूचना अधिकारी कासगंज पत्रकारों को बताता है फर्जी, जिलासूचना अधिकारी का पत्रकारों के प्रति गलत रवैया, पत्रकार समाज कल्याण समिति ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, जिलासूचना अधिकारी मिथलेश यादव के व्यवहार से पत्रकारों में रोष, जिलासूचना अधिकारी दे रहा है पत्रकारों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, जनपद कासगंज के जिलासूचना अधिकारी मिथलेश कुमार यादव ने उस समय दिनांक 28/02/2024 को धमकी दी जब पत्रकारों ने अपने मोबाइल नंबर विभागीय व्हाट्सएप में जोड़ने की बात कही ,तभी जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकारों को दे डाली धमकी, और कहा जहाँ भी एप्रोच हो लगा लेना तुम्हें किसी भी प्रकार से नहीं जोड़ा जाएगा आप छोटे पत्रकार हो मेरी फेटी में बड़े बड़े पत्रकार रहते हैं जब चाहूं कुछ भी करा सकता हूँ।गुस्साए पत्रकारों ने दिनांक 01 मार्च 2024 को जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की माँग की। पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए माँग की है कि जिलासूचना अधिकारी को तत्काल हटाया जाय।इस मौके पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला संरक्षक भीष्म पाल सिंह, जिला प्रभारी रामेश्वर सिंह, जिलाउपाध्यक्ष उमेश कुमार,जिला महा सचिव अनिल कुमार, जिलासचिव विपन कुमार,संगठन मंत्री रवीश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी दीपक जोशी,आशीष मिश्रा, पुनीत यादव ,के पी सिंह सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो