सत्य भारती स्कूल में घूम धाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
सत्य भारती स्कूल में घूम धाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
महेश वर्मा
सत्य भारती स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सत्य भारती स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बच्चों ने मॉडल और चार्ट को बनाकर प्रस्तुति की विद्यालय के बच्चों ने इन मॉडल एवं चार्ट को कई दिनों के मेहनत से बनाया जिसमें विभिन्न प्रकार के जैसे पर्यावरण ,साधारण मशीन और विज्ञान के चलित मॉडल बनाए।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन ज्योना, रामनगर कुर्रिया कला ,मझला वमनुआ एवं सिकंदरपुर महमूद स्कूल में किया गया । इस अवसर पर बच्चों के अलावा पूर्व छात्र और ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस प्रस्तुति प्रति संकुल समन्वयक रजीउल्ला खान जिला कोआर्डिनेटर मनोज तोमर विद्यालय प्रधानाचार्य से शिवलेश कुमार मिश्रा के साथ-साथ अन्य अध्यापक अंचल गंगवार, प्रमोद पांडेय,आरजू,अंजली,रिनी उजमा और अरुण आदि उपस्थित रहे .अभिभावकों ग्रामीण एवं.संस्था के द्वारा बच्चों के कार्यों की सराहना की गई यह प्रस्तुति समाज में जागृति लगाने के लिए और वैज्ञानिक सोच का विकास करने में सहायक होगी।