कासगंज डी एम व एस पी द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत गौष्ठी की गयी

Feb 27, 2024 - 19:40
 0  14
कासगंज  डी एम व एस पी द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में आगामी त्यौहार  के दृष्टिगत  गौष्ठी की गयी
Follow:

दिनांक 27.02.2024 को जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि एवं कावड़ मेला के दृष्टिगत सम्बन्धित जिला प्रशासन के विभागों की संयुक्त रूप से गौष्ठी की गयी ।

 कावड़ यात्रा के दृष्टिगत गंगा घाट सोरों से लेकर जनपद की सीमाओं तक सार्वजनिक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग एवं यातायात पुलिस को समस्त आवश्यक व्यवस्थाए किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है विशेषकर कस्बा सोरों, कासगंज एवं जनपद के ऐसे चिन्हित स्थान जहां जाम आदि लगने की सम्भावनाए रहती है ऐसे स्थानों पर पहले से ही अतिक्रमण को हटाए जाने, मार्ग व्यवस्था एवं डायवर्जन स्थानों पर पहले से ही व्यवस्था किये जाने हेतु सर्व सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है । गौष्ठी के दौरान अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, सहावर, पटियाली तथा अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज व समस्त क्षेत्राधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो