गरीब लाचार रोगियों का क्रिश्चियन आई हाॅस्पिटल में 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा निःशुल्क उपचार - समाजसेवी अबरार मियां

Feb 25, 2024 - 20:11
 0  17
गरीब लाचार रोगियों का क्रिश्चियन आई हाॅस्पिटल में 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा निःशुल्क उपचार - समाजसेवी अबरार मियां
Follow:

ताज होटल परिवार की तरफ से निर्धन असहाय, बेवस, बेसहारा, गरीब, मजदूर रोगियों के उपचार के लिए कचहरी स्थित क्रिश्चियन आई हाॅस्पिटल में 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा निःशुल्क उपचार मासिक शिविर

एटा। जनपद के जाने-माने व्यवसायी एवं समाजसेवी अबरार मियां ने मोहल्ला पंजाबपुरा स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि उनके द्वारा एटा एवं कासगंज जनपद के निर्धन असहाय, बेवस, बेसहारा, गरीब, मजदूर रोगियों की मदद के लिए कचहरी स्थित क्रिश्चियन आई हाॅस्पिटल पर 27 फरवरी से 27 मार्च तक निःशुल्क उपचार पंजीकरण शिविर लगाया जा रहा है।

अबरार मियां ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस मासिक निःशुल्क शिविर में एटा एवं कासगंज जनपद के जिन निर्धन असहाय, बेवस, बेसहारा, गरीब, मजदूर रोगियों द्वारा पंजीकरण कराया जाएगा उनका आगरा के एत्मादपुर में स्थित एफ एच हाॅस्पिटल में हर्नियां, अपेंडिक्स, पित्त की थैली की पथरी, वबासीर, भगंदर, अंडकोष का बनना, मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारियों का निःशुल्क उपचार कराया जाएगा।

साथ ही कूल्हा, घुटने आदि हड्डी जोड़ों के ट्रांसप्लेट आॅपरेशन भी निःशुल्क किए जाएंगे तथा इस दौरान रोगी को सिर्फ उपयोगी अंग पार्ट्स ही उपलब्ध कराने होंगे इसके अलावा खाना यात्रा एवं रहने की सुविधा भी निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी और रोगी के साथ गए तीमारदार को मात्र 10 रुपए में भोजन मुहैया कराया जाएगा।

इस दौरान अबरार मियां ने कहा कि गरीबी एवं निर्धनता के चलते तमाम लोग उपचार नहीं करा पाते जिसको देखते हुए हमारी तरफ से एक छोटी सी पहल की जा रही है कि गरीबी निर्धनता के चलते एटा एवं कासगंज जनपद का कोई भी निवासी उपचार से वंचित न रहे एवं उनको बेहतर उपचार मिले इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow