सिढ़पुरा पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार ।

Feb 23, 2024 - 18:03
 0  15
सिढ़पुरा पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार ।
Follow:

जनपद में महिलाओं व बालिकाओं के विरूद्ध छेड़छाड़ से सम्बन्धित अभियोगों में कासगंज पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी, थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन में जनपद में महिला एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले छेड़छाड़ के अपराधों को चुनौतीपूर्ण लेते हुए थाना सिढ़पुरा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 37/24 धारा 354ख/506 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियोग में शीघ्र आवश्यक विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी सिढ़पुरा के द्वारा आज दिनांक 23.02.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त भोला उर्फ शिवम पुत्र माधव सिंह निवासी मौहल्ला इन्द्रपुरी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को अन्दर 24 घण्टे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त - • भोला उर्फ शिवम पुत्र माधव सिंह निवासी मौहल्ला इन्द्रपुरी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री राधेश्याम सिंह थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज मय पुलिस टीम

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो