कासगंज जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील पटियाली में सुनी जनता की शिकायतें।

Feb 20, 2024 - 14:43
Feb 20, 2024 - 16:37
 0  47
कासगंज जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील पटियाली में सुनी जनता की शिकायतें।
Follow:

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील पटियाली में सुनी जनता की शिकायतें। सभी प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अंदर करायें निस्तारित-जिलाधिकारी तहसील पटियाली में 45 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 04 मौके पर ही निस्तारित। तीनों तहसीलों में सुनी गईं जनता की समस्यायें व शिकायतें। कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने तहसील पटियाली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं व शिकायतों का पूर्ण गुणवत्ता के साथ त्वरित गति से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तहसील पटियाली क्षेत्र मंे भूमि पर अवैध कब्जा, पैमायश, आपसी बंटवारा, चकरोड सहित अन्य प्राप्त भूमि विवादों को प्राथमिकता से निस्तारित करायें। राजस्व विभाग के अधिकारी व कानूनगो, लेखपाल, पुलिस के साथ मौके पर जायें और इन प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित करायें। जिलाधिकारी के समक्ष तहसील पटियाली के ग्रामीण क्षेत्रों के अवैध कब्जा हटवाने, चकरोड खुलवाने, पैमायश कराने, संपर्क मार्ग, पट्टा भूमि पर कब्जा दिलाने, दाखिल खारिज, आपसी बंटवारा, खाद के गड्ढों पर से अवैध कब्जा हटवाने सहित अन्य भूमि विवाद प्रकरण आदि से सम्बंधित कुल 45 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। जिनमें से 04 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित कर अवगत कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। संपूर्ण समाधान दिवस पर जिले की तीनों तहसीलों में जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर उनके यथाशीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। तहसील कासगंज में मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 28 प्रार्थना पत्र तथा तहसील सहावर में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तहसील पटियाली में इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम पटियाली, तहसीलदार, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो