केन्द्र व्यवस्थापक ने बिछुए पहने नवविवाहिता को नहीं देने दी पुलिस परीक्षा

Feb 18, 2024 - 18:45
 0  464
केन्द्र व्यवस्थापक ने बिछुए पहने नवविवाहिता को नहीं देने दी पुलिस परीक्षा
Follow:

केन्द्र व्यवस्थापक ने बिछुए पहने नवविवाहिता को नहीं देने दी पुलिस परीक्षा

एटा। डा0 जाकिर हुसैन इस्लामियां इण्टर कालेज निधौली कलां पर केन्द्र व्यवस्थापक ने बिछुए पहने नवविवाहिताओं को परीक्षा केन्द्र में अन्दर नहीं घुसने दिया, जिससे उनकी पुलिस परीक्षा देने की सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी।

बिछुए उतारने की शर्त को देखते हुए नवविवाहिता ने परीक्षा छोड़ देना ही उचित समझा लेकिन अपनी परम्परा को नहीं छोड़ा। प्राप्त विवरण के अनुसार डॉली यादव पुत्री नीरेश कुमार यादव निवासी हीरापुर, विकास खण्ड शीतलपुर एटा ने पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी की थी और भर्ती का विज्ञापन जारी होते ही आवेदन कर दिया था।

उसे क्या पता था कि केन्द्र व्यवस्थापक की मनमानी के चलते बिछुए न उतारने पर परीक्षा केन्द्र में ही नहीं घुसने दिया जाएगा और उसकी सारी तैयारी धरी की धरी रह जाएगी। डॉली यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की परीक्षा देने हेतु आवेदन किया था उसका अनुक्रमांक 5340867 था।

डॉली यादव गत 14 फरवरी 2024 को लवकुश यादव निवासी टुआमई अलीगढ़ के साथ शादी होकर नवविवाहिता बनी है। दिनांक 18 फरवरी को प्रथम पाली में परीक्षा देने पहुंची तो उससे परीक्षा केन्द्र डा0 जाकिर हुसैन इस्लामियां इण्टर कालेज निधौली कलां पर व्यवस्था में लगे स्टाफ ने उसे बिछुए उतारकर परीक्षा केन्द्र में जाने को कहा।

बिछुए सुहाग/पति की मौजूदगी का सूचक होता है, इसलिए नवविवाहिता डॉली ने बिछुए उतारने की अपेक्षा परीक्षा छोड़ देना ही उचित समझा और वह बिना परीक्षा दिए ही वापस लौट आई।