कासगंज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।

Feb 17, 2024 - 19:05
 0  23
कासगंज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।
Follow:

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण। सतर्कता बरतने के दिये निर्देश।

 कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के साथ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को जनपद में शांतिपूर्ण, नकल विहीन, निष्पक्ष, शुचिता पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को श्रीगणेश इंटर कालेज तथा शेमफोर्ड स्कूल कासगंज, बीएवी इंटर कालेज, बच्चन सिंह डिग्री कालेज कादरपुर, हरनारायण सिंह इंटर कालेज गंजडुण्डवारा, श्री मती रूपवती इंटर कालेज शेखुपुर नर्रई, सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये। सभी सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू रखे जायें। परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, या अन्य इलैक्ट्रानिक डिवायस, किसी भी दशा में अभ्यर्थियों के पास नहीं होना चाहिये। समस्त तैनात सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन एवं पुलिस नोडल विभाग द्वारा 25 परीक्षा केन्द्रों पर आज व कल को प्रातः 10 से 12 बजे तक तथा 03 से 05 बजे तक दो-दो पालियों में यूपी पुलिस परीक्षा कराई जा रही है। इन परीक्षा केन्द्रों पर 12264 अभ्यर्थी मे से 1222 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ते तथा पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो