पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सीसीटीवी की निगरानी में ही होगी सील पैकिंग
कासगंज आगामी 17 और 18 फरवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उक्त परीक्षा के लिए जनपद में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 12264 अभ्यर्थी प्रति पाली शामिल होंगे। जिसके लिए सभी नियुक्त केंद्र प्रभारियों, रूट मैनेजर और ट्रांसपोर्ट मैनेजर को स्मार्ट एलईडी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को श्री गणेश इंटर कॉलेज सोरों रोड कासगंज में पुलिस भर्ती परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु बारीकियां समझाई गई। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रबंधक डॉ जयंत गुप्ता ने कहा कि सभी केंद्र प्रभारी पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। उन्होंने बताया की सीलिंग संबंधी समस्त कार्य सीसीटीवी की निगरानी में ही किया जाएगा।पी पी टी के माध्यम से अभिषेक पांडे ने सभी को प्रशिक्षित किया। वही सभी केंद्रों के रूट प्रबंधक और ट्रांसपोर्ट मैनेजर को भी परीक्षा सामग्री को समय से पहुंचाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। संचार व्यवस्था के इंचार्ज अपूर्व भारद्वाज ने भी परीक्षा केंद्र पर अपने द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इस दौरान मदनचंद्र राजपूत, भगवती प्रसाद, आलोक प्रताप, प्रियंका सिंह,अंशिका गुप्ता,राज बहादुर सिंह, देवेंद्र प्रताप मिश्र, प्रशांत वार्ष्णेय, दीपक मिश्र, अतुल वार्ष्णेय, तरुण पांडे, डॉ स्वेता सिंह, सौरभ माहेश्वरी सहित काफी संख्या में प्रभारी मौजूद रहे। जनपद में बने 3 जोन और 8 सेक्टर पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि जनपद के 25 केंद्रों को 3 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए जोनल मजिस्ट्रेट एवं केंदों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त केंद्र प्रभारी को भी नामित किया गया है। सभी 8 सेक्टर के लिए रूट मैनेजर और 1 ट्रांसपोर्ट मैनेजर को नियुक्त किया गया है। 2 रूट मैनेजर और एक केंद्र प्रभारी को रिजर्व रखा गया है।