कासगंज सांसद ने विकास भवन परिसर में 98 दिव्यांगजनों को बांटी ट्राइसाइकिलें, जिले के

Feb 16, 2024 - 06:31
 0  20
कासगंज सांसद  ने विकास भवन परिसर में 98 दिव्यांगजनों को बांटी ट्राइसाइकिलें, जिले के
Follow:

सांसद ने विकास भवन परिसर में 98 दिव्यांगजनों को बांटी ट्राइसाइकिलें, जिले के 14 अमृत सरोवरों का भी किया लोकार्पण।

कासगंज: क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया द्वारा विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, कासगंज चेयरमेन प्रतिनिधि राजेन्द्र बोहरे, मुख्य विकास अधिकारी सचिन की उपस्थिति में विकास भवन परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्र्रम में 98 चयनित दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिलों का वितरण किया गया। पात्र दिव्यांगजनों को 05 व्हील चेयर, 05 श्रवण यंत्र तथा 10 जोड़ी बैसाखियां भी वितरित की गईं। सांसद ने इस अवसर पर नये विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 14 नवनिर्मित अमृत सरोवरों की पट्टिकाओं का अनावरण कर लोकार्पण भी किया। मनरेगा द्वारा बनवाये गये इन अमृत सरोवरों में विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत भड़पुरा भरसौली, कुतुबपुर, विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत नाथपुर कमालपुर, धुबियाई, विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत हरनाथपुर उर्फ नगला मोती, होडलपुर, विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत लखीमपुर विशाल सिंह, गढ़का, विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत वजीरपुर, सैमरा मोर्चा तथा विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की ग्राम पंचायत घबरा एवं सनौढ़ी खास, विकासखण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत नगला आशानंद व हथौड़ा वन में बनाये गये अमृत सरोवर सम्मिलित हैं। सांसद जी ने कहा कि दिव्यांगजन किसी से कम नहीं हैं। दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों के कल्याणर्थ रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा, दिव्यांग पेंशन, निःशुल्क ट्राईसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण सहित विभिन्न योजनायें संचालित हैं। पात्र इनका अवश्य लाभ उठायें। निर्धन परिवारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 05 लाख रू0 तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा जलस्तर को सामान्य एवं कृषि भूमि को उपजाऊ बनाये रखने के लिये मनरेगा के माध्यम से जिले में बनाये गये 14 अमृत सरोवरों का लोकार्पण किया जा रहा है। इनसे जहां स्थानीय श्रमिकों को रोजगार मिला है, वहीं किसानों को भी काफी लाभ मिलेगा और रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर बताया गया कि गत दिवस विकास खण्ड पटियाली में 50 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिलें तथा 05 पात्रों को श्रवण यंत्रों का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश चन्द्र सहित अन्य अधिकारी तथा साइडसेवर समन्वयक गीतांजलि, रामनरेश मिश्रा, कुलदीप निर्भर सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो