भूकंप जैसी आपदा के बचाव हेतु JLN डिग्री कालेज में मॉक अभ्यास- आयुष चौधरी ADM

Feb 15, 2024 - 20:26
 0  12
भूकंप जैसी आपदा के बचाव हेतु JLN डिग्री कालेज में मॉक अभ्यास- आयुष चौधरी ADM
Follow:

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी ने सूचित किया है कि कल दिनाँक 16.02.2024 को जनपद एटा में जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल।

ग़ाज़ियाबाद एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एटा के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 11ः00 बजे भूकम्प पर मॉक अभ्यास किया जाएगा। इस पूर्वाभ्यास का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी आपदा के समय बेहतर प्रबंधन और आपसी समन्वय से अधिक से अधिक मानव जीवन की रक्षा और राहत व बचाव कार्यों के त्वरित निष्पादन का आकलन कर इन्हें और बेहतर करना है।

मॉक ड्रिल के माध्यम से विभिन्न विभागों की आपदा के समय त्वरित कार्यवाही की क्षमता को समझा जाता है। इस कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात विभिन्न विभागों के साथ राहत व बचाव योजना को और बेहतर बनाने पर सभी के सुझाव लिए जाएंगे।

इस मॉक अभ्यास में आपदा के दौरान कार्य करने वाले जनपद के सभी महत्वपूर्ण विभाग एवं एन डी आर एफ के 27 जवान प्रतिभाग करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow