सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से विधानसभा में शिष्टाचार भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान दोनों ही नेताओं के बीच में पारस्परिक चर्चा हुई। मुलाकात करते हुए संजय निषाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उन्होंने अपने सुपुत्र एवं विधायक इंजी. श्रवण कुमार निषाद की शादी का निमंत्रण दिया।
अखिलेश ने उनका आमंत्रण स्वीकार करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही सपा अध्यक्ष ने विवाह में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए आने का आश्वासन भी दिया।