कासगंज के थाना अमांपुर में 7 दिनों से पुलिस हिरासत में प्रताड़िना से मौत की सेया पर SHO सहित 2 सस्पेंड
कासगंज के थाना अमांपुर में 7 दिनों से पुलिस हिरासत में प्रताड़िना से मौत की सेया पर SHO सहित 2 सस्पेंड
कासगंज। पुलिस अभिरक्षा में शौचालय में एक व्यक्ति ने की सुसाइड हालत गंभीर। दिनांक 3 तारीख को पुलिस कस्टडी में लिया था गौरव निवासी रसुल्हा सुलहपुर था जिसे पुलिस ने अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था।
प्रेम प्रसंग के चलते पुलिस ने 07 दिन से लिया था पुलिस कस्टडी में, किसी की सूचना पर की गौरव को थाने में पुलिस की पिटाई से मौत हो गई इस सूचना पर परिजन व ग्रामीणों ने किया था कोतवाली का घिराव और पुलिस प्रशासन पर परिजनों ने उठाई उंगली?
थाने का घिराव होते देख पुलिस प्रशासन ने ग्रामीण व आम जनता पर की लाठी चार्ज और बदले में दोनों तरफ से हुआ पथराव आरोपी गौरव रसलुआ सुलहपुर थाना अमांपुर का मूल निवासी हैं गौरव के रिचा से पूर्व में था प्रेम प्रसंग जिसके चलते पुलिस ने लिया था हिरासत में।
बताते हैं कि 7 दिन की पुलिस हिरासत में प्रताड़िना से गौरव टूट चुका था और उसने पुलिस के अनुसार शौचालय में कुंडे से फांसी लगाने की कोशिश की थी जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गम्भीर होने पर अलीगढ़ रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने हालत को गम्भीरता से लेते हुए थाना कोतवाली में पीएसी व कई थानों की पुलिस तैनात करदी है और बवाल होने से पहले उस पर नजर रखी जा सके। गौरव के पिता रघुराज सिंह द्वारा उच्च अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मियों पर धारा 323 व 343 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
एस पी अर्पणा रजत कौशिक ने थानेदार (sho) यतेन्द्र सिंह सहित एक अन्य को किया निलंबित। कासगंज में पुलिस की छवि को अमांपुर पुलिस ने शर्मसार किया है जिसे पूरा उत्तर प्रदेश देख रहा है। अमांपुर थाना कोतवाली में इससे पहले भी कई थानेदार निलंबित हुए हैं और जेल भी गए।
कई वर्ष पहले धर्मसिंह थानाध्यक्ष द्वारा चाय बेचने वाले के लड़के के साथ कुकर्म किया था। कोई रिश्वत में जेल गया आदि जैसी घटनाएं हुई है अमांपुर में जनता ने बाउंड्रीवाल भी तोड़ी थी उस समय ओमकार वर्मा विधायक थे। परिवार सहित मीडिया आदि की पुलिस कार्यशैली पर निगाहें टिकी हुई हैं।