ऊर्जा प्रबंधन द्वारा सकारात्मक कार्य संस्कृति के निर्माण से ही हो सकता है सरकार की नीतियों का सफल संचालन
लखनऊ। ऊर्जा प्रबंधन द्वारा सकारात्मक कार्य संस्कृति के निर्माण से ही हो सकता है सरकार की नीतियों का सफल संचालन
● अनुरक्षण माह को सफल बनाए जाने संगठन के सदस्य संकल्पित है परन्तु इसके लिए आवश्यक संसाधनो की उपलब्धता के लिए ऊर्जा प्रबंधन से मांग करती है l
केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन,उप्र।* राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक गन्ना संस्थान सभागार डाली बाग में संपन्न हुई।
बैठक में समस्त ऊर्जा निगमों के जिला स्तर तक के पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया बैठक में समस्त ऊर्जा निर्गमन में बेहतर कार्य का वातावरण बनाने ऊर्जा निर्गमन की आर्थिक स्थिति को सुधारने तथा सरकार की मंशा के अनुरूप उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति गुणवत्ता पूर्ण बिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्य योजना पर विचार किया गया तथा संगठन के आंतरिक परिस्थितियों पर भी गंभीर चर्चा और विचार विमर्श किया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जीबी पटेल ने कहा कि अपनी इस बैठक के माध्यम से हम ऊर्जा प्रबंधन से यह अनुरोध करते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सम्मानित उपभोक्ताओं को जिस प्रकार की विद्युत आपूर्ति और बिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि प्रबंधन द्वारा ऊर्जा निगमों में कार्य का बेहतर वातावरण तैयार किया जाए तथा अधिकारियों और कर्मचारीयों की मांगों और समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए समय से उनका निस्तारण किया जाए ।
संगठन की संरक्षक इंजीनियर सतनाम सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार वार्षिक महाधिवेशन में सभी सदस्यों ने एक मुश्त समाधान योजना का संकल्प लेकर इस योजना को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया ठीक उसी प्रकार यदि प्रबंधन द्वारा कार्मिकों के साथ बेहतर तालमेल रखा जाए तो आगे आने वाले दिनों में सरकार द्वारा जो भी लक्ष्य जैसे अनुरक्षण माह सत प्रतिशत राजस्व वसूली आदि निर्धारित किए जाएंगे ।
इस संगठन के सदस्य पूरी तन्मयता से कार्य कर उसको पूर्ण करेंगे बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जयप्रकाश जी ने मांग किया कि ऊर्जा प्रबंधन हड़ताल के दौरान निलंबित किए गए संगठन के सदस्यों का अभी तक सत प्रतिशत निलंबन वापस नहीं होना अत्यंत दुखद है और हम अनुरोध करते हैं कि उन सभी सदस्यों का निलंबन तत्काल वापस होना चाहिए ।
संगठन के केंद्रीय प्रचार सचिव इंजीनियर कैलाश सिंह यादव ने बताया कि बैठक में संगठन के सफल संचालन हेतु चर्चा की गई तथा इन नीतियों पर भी विचार किया गया कि कैसे ऊर्जा निगमों की स्थितियां परिस्थितियों में सुधार किया जाए ।
बैठक को इंजीनियर यस बी सिंह केंद्रीय संरक्षक इंजीनियर यस सी दीक्षित पूर्व संरक्षक के अलावा इंजीनियर अजय कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर सतवीर सिंह उपाध्यक्ष इंजीनियर डीके प्रजापति इंजीनियर राजवीर सिंह इंजीनियर अनूप वर्मा इंजीनियर अतुल राय सहित प्रदेश भर से आए पदाधिकारी ने संबोधित किया कैलाश सिंह यादव केंद्रीय प्रचार सचिव राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश।
लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया