कासगंज जिलाधिकारी ने बर्डफ्लू की रोकथाम हेतु बैठक का किया आयोजन।

Feb 2, 2024 - 06:37
 0  12
कासगंज जिलाधिकारी ने बर्डफ्लू की रोकथाम हेतु बैठक का किया आयोजन।
Follow:

संरक्षित निराश्रित बेसहारा गौवंशों को ठण्ड से बचाव तथा पर्याप्त मात्रा में भूसा, पानी एवं उपचार मिले-जिलाधिकारी बर्डफलू की रोकथाम हेतु पर्याप्त व्यवस्थायें की जायें। कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समीक्षा समिति व बर्डफ्लू की रोकथाम हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निराश्रित बेसहारा गौवंशों के संरक्षण तथा बर्डफलू की रोकथाम हेतु तैयार कार्ययोजना की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में निराश्रित बेसहारा गौवंशों को संरक्षित करने की कार्यवाही प्राथमिकता से की जाये। गौवंशों को ठण्ड से बचाने हेतु समस्त पर्याप्त व्यवस्थायें की जायें। समस्त गौ आश्रय स्थलों के गौवंशों के लिये पर्याप्त मात्रा में भूसा, पेयजल एवं उपचार उपलब्ध रहे। जनपद में बर्डफ्लू के प्रति पूरी सतर्कता बरती जाये तथा सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये जायें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० विजय वीर चन्द्रयाल ने बैठक में बताया कि सभी गौवंश आश्रय स्थलों में शेड को चारों ओर से ढक दिया गया है, रात्रि में अलाव की व्यवस्था की गयी है। गौ आश्रय स्थलों में चारे की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है एवं भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद में संचालित समस्त गौ आश्रय स्थलों में रात्रि में गौवंश की देखभाल हेतु केयर टेकर उपलब्ध है, जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाये। जनपद में संचालित 18 गौवंश आश्रय स्थलों में 6072 गौवंश संरक्षित है एवं 1703 गौवंश को मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के अन्तर्गत इच्छुक लाभार्थियों को सुपुर्दगी में दिया गया है। यदि कोई गौवंश सड़क व खेतों में दिखायी देता है तो उसके संरक्षण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में ईओ एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है। जनपद में बर्डफ्लू की सतत् निगरानी किये जाने हेतु प्रत्येक तहसील स्तर पर सम्बन्धित उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में एक-एक रैस्पॉन्स टीम आर०आर० टी० का गठन कर लिया गया है। जनपद में बर्डफ्लू की निगरानी हेतु कण्ट्रोल रूप स्थापित कर दिया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05744-272095 है। कण्ट्रोल रूम प्रभारी डा0 राघवेन्द्र सिंह यादव, उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सालय सदर, जनपद कासगंज है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, डीपीआरओ एवं सम्बंधित अधिकारी, एसडीएम, ईओ, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो