जनपद कासगंज की सभी ब्लाक परिसर में दिनांक 30 जनवरी 2024 को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन।

Jan 29, 2024 - 18:05
 0  43
जनपद कासगंज की सभी ब्लाक परिसर में दिनांक 30 जनवरी 2024 को  होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन।
Follow:

कासगंज: जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड कासगंज, सहावर तथा सिढ़पुरा में आज मंगलवार 30 जनवरी, 2024 को जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जायेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शासनादेश के अनुसार विवाह की तिथि से एक सप्ताह पूर्व तक पोर्टल पर प्राप्त 213 पंजीकृत आवेदकों को ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि विकास खण्ड परिसर कासगंज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 82, विकास खण्ड सहावर के लाैंग लखन मैरिज होम, रानी अवंतीवाई नगर, मोहनपुर रोड सहावर के कार्यक्रम में 65 तथा विकास खण्ड सिढ़पुरा के बृज फार्म हाउस एटा रोड सिढ़पुरा में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 66 जोड़े शामिल होंगे। इसप्रकार कुल 213 जोड़ों का विवाह कराया जाना है। इनमें विकास खण्ड कासगंज के 38, सोरों के 38, नगरपालिका क्षेत्र सोरों के 04, न0पा0 क्षे. कासगंज के 02, विकास खण्ड सहावर के 30, अमांपुर के 33, नगर पंचायत सहावर का 01, न0 पंचा0 अमांपुर क्षेत्र का 01, विकास खण्ड क्षेत्र पटियाली के 15, गंजडुण्डवारा के 18 तथा सिढ़पुरा क्षेत्र के 24 एवं नगर पालिका क्षेत्र गंजडुण्डवारा के 07 व नगर पंचायत क्षेत्र पटियाली के 02 जोड़े सम्मिलित हैं। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि 35 हजार रूपये कन्या के खाते में अन्तरित की जाती है। विवाह संस्कार के लिये रू0 10 हजार का सामान भेंट स्वरूप एवं रू0 06 हजार कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन पण्डाल, पेयजल विद्युत/प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर व्यय करने का प्राविधान है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो