सिढपुरा पुलिस द्वारा दो वारण्टियों व एक अवैध शराब माफिया को किया गया गिरफ्तार।
अपराध नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा दो वारण्टियों व एक अवैध शराब माफिया को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विनोद कुमार राना के नेतृत्व में आज दिनांक 27.01.2024 को थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा वाद संख्या 3479/19 धारा 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम में 02 वारण्टियों 1.गुलाब सिंह पुत्र बनवारी लाल नि0 ग्राम अनंगपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज ,•आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0-279/15 धारा 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम थाना सिढपुरा जनपद कासगंज,2.सर्वेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 मौ0 सुदामानगर कस्बा व थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । तथा 26/27.01.2024 की रात्रि में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र अमर सिंह शाक्य निवासी मौहल्ला सुभाष नगर उत्तर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई । जिसके आधार पर थाना सिढ़पुरा पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई ।