कासगंज संवेदनशील स्थलों के नजदीकी अस्पतालों में हर समय उपलब्ध रहे एम्बूलेंस:-जिलाधिकारी
मानव जीवन की सुरक्षा के लिये हरसंभव करें प्रयास-जिलाधिकारी
दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम हेतु समस्त वाहनों एवं ट्रालियों पर प्राथमिकता से लगवाये जायें रिफ्लेक्टर। ब्लैक स्पॉट्स शीघ्रता से ठीक करायें। संवेदनशील स्थलों के नजदीकी अस्पतालों में हर समय उपलब्ध रहे एम्बूलेंस।
कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिले में कोहरे और अन्धेरे में दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिये समस्त वाहनों और ट्रैक्टर ट्रालियों तथा सड़क किनारे लगे पेड़ों, पोलों, ट्रांसफार्मरों, पुलियों आदि पर रिफ्लैक्टर अनिवार्य रूप से लगवाये जायें। ट्रेक्टरों व चार पहिया वाहनों की सभी लाइटें ठीक होनी चाहिये। मानव जीवन की सुरक्षा के लिये हरसंभव प्रयास किये जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जाम रोकने के लिये मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवायें। चौराहों पर नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगवायें। ब्रेकरों पर पेंट करवा दें। यदि कहीं ट्रांसफार्मर या पोल, मुख्य सड़क के पास हैं तो उन्हें सड़क से दूर हटाकर शिफ्ट करा दें। पाइप लाइन का कार्य करने पर नगर पालिका या जलनिगम द्वारा तत्काल गड्ढे भरवाकर ठीक करा दें। मुख्य मार्गों पर जहां ब्लैक स्पॉट्स हैं, जैसे बिलराम रोड, हजारा नहर, पटियाली-अलीगंज रोड पर अशोकपुर के आसपास दुर्घटना वाहुल्य क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाये। उनके नजदीकी अस्पतालों में हर समय एम्बूलेंस उपलब्ध रहे। जिससे दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों को मदद उपलब्ध कराई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त स्कूली वाहनों की फिटनेस के साथ ही उनके ड्राइवरों का चरित्र प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस का भी सत्यापन किया जाये। स्कूलों, चिकित्सालयों, साइलेंस जोन के आसपास सड़कों पर संकेत चिन्ह अवश्य लगवाये जायें। खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करने, रांग साइड गाड़ी चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाने, ओवर स्पीड पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। युवाओं और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाये। बैठक में बताया गया कि यातायात संचालन में अनियमिततायें बरतने पर चालान किये जाने की कार्यवाही लगातार जारी है। बैठक में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत, यातायात, ईओ, सीओ कासगंज, यातायात निरीक्षक एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।