Punjab News: पंजाब में पानी की टंकी पर चढ़े कच्चे अध्यापक, सीएम से मुलाकात की मांग पर अड़े
Punjab News: पंजाब के जिला लुधियाना में कच्चे अध्यापकों के पानी की टंकी पर चढ़ने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना के जवाहर नगर में कच्चे अध्यापक पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर पंजाब सरकार से पक्का करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और उन्हें समझाया जा रहा है। अध्यापकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इससे पहले भी पंजाब सरकार से पक्का करने की मांग की थी लेकिन अभी तक उनकी मांग नहीं मानी गई है जिसके कारण वह काम सैलरी पर काम करने के लिए मजबूर है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी अध्यापक मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह टंकी से ऊपर से नहीं उतरेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों से अन्य अध्यापक भी जगह पर पहुंच रहे हैं।