सिढपुरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

Jan 21, 2024 - 07:02
 0  24
सिढपुरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
Follow:

वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये हुए आभूषण व मोबाइल फोन बरामद ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-कृपया अवगत कराना है कि प्रार्थिया श्रीमती नीतू शर्मा पत्नी जितेन्द्र कुमार शर्मा निवासी मौहल्ला इन्द्रपुरी कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज द्वार थाना सिढ़पुरा पर घर में हुई चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर प्रदान की थी । जिसके आधार पर मु0अ0सं0 231/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्ण रजत कौशिक के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में आज दिनांक 20.01.2024 को थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 231/2023 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त विजेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र शिवराज सिंह निवासी मौहल्ला इन्द्रपुरी पटियाली रोड कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम सिंह थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज,उ0नि0 सन्तकृपाल पाण्डे थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज,है0का0 संजीव कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज,है0का0 हिरदेश कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये आभूषण व 02 मोबाइल फोन बरामद किये गये है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो