प्रभारी खंड विकास अधिकारी अमांपुर ने गरीबों को बाटे गर्म कपड़े।

Jan 18, 2024 - 17:52
 0  32
प्रभारी खंड विकास अधिकारी अमांपुर ने गरीबों को बाटे गर्म कपड़े।
Follow:

प्रभारी खंड विकास अधिकारी अमांपुर ने गरीबों को बाटे गर्म कपड़े।

कासगंज जनपद के ब्लॉक अमांपुर पर तैनात प्रभारी खंड विकास अधिकारी यतेंद्र कुमार सिंह ने अपने आवास पर गरीबों को गर्म अंग वस्त्र बांटे यतेन्द्र सिंह के सहयोगी रहे वीरी सिंह शाक्य ने गरीबों से कहा कि आप अपने बच्चो को स्कूल भेजे क्योंकि शिक्षा के बिना हर बच्चा अधूरा है जहाँ भी मेरी मदद की जरूरत पड़े तो अपना भाई एवं अपने परिवार का सदस्य मानते हुए मदद मांगे हम हर संभव मदद मिलेगी किसी भी परिवार को हमारी की मदद की जरूरत हो जरूर बताएं यह शब्द प्रभारी खंड विकास अधिकारी यतेंद्र सिंह ने गरीबों को अंग वस्त्र भेंट करते हुए कहे सभी ने प्रभारी का जोरदार स्वागत किया

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो