लड़कियों ने फोन पर ब्लैकमेलर को बुलाया फिर बीच रोड पर उतारा आशिकी का भूत

Jan 15, 2024 - 19:43
 0  343
लड़कियों ने फोन पर ब्लैकमेलर को बुलाया फिर बीच रोड पर उतारा आशिकी का भूत
Follow:

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो बेटियों ने एक ब्लैकमेलर की कॉलर पकड़ कर उसकी अक्ल ठिकाने लगा दी। यह युवक एक लड़की को पिछले दो महीने से ब्लैकमेल कर रहा था।

बीच सड़क पर चंबल की बेटियों ने बहादुरी दिखाते हुए ब्लैकमेलर की पूरी हेकड़ी निकाल दी और बची हुई कसर खाकी ने पूरी कर दी। दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम रविवार को फूल बाग के पास हुआ. दो लड़कियों से मिलने कार सवार एक युवक पहुंचा था।

शुरुआत में दोनों लड़कियों की युवक से बातचीत हुई और इसकी थोड़ी ही देर बाद लड़कियां आक्रामक हो गईं. दोनों ने मिलकर युवक का कॉलर पकड़ लिया और उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया. बीच सड़क पर यह ड्रामा होते देख लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।

जोर-जोर से चिल्ला रही लड़कियों से जब भीड़ में मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की वजह पूछी तो बताया कि उनमें से एक लड़की लंबे समय से युवक के साथ रिलेशन में थी, लेकिन 3 महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। युवक के पास लड़की के कुछ फोटो और वीडियो थे, इन्हीं फोटो और वीडियो की दम पर युवक उस लड़की को पिछले 2 महीने से ब्लैकमेल करके परेशान कर रहा था।

लड़का और लड़की दोनों ही भिंड के निवासी हैं, लेकिन चंबल की इस बेटी को ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं हुई. उसने अपनी एक रूममेट के साथ मिलकर लड़के को सबक सिखाने की योजना बनाई। लड़की ने अपने उस युवक को मिलने के लिए फूलबाग पर बुलाया और इसके बाद जो कुछ हुआ वह पब्लिक के सामने था।

दोनों लड़कियों ने मिलकर युवक की कॉलर पकड़ी और उसका मोबाइल छुड़ा लिया. इसके बाद काफी देर तक सड़क पर ड्रामा चलता रहा. मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. दूसरे समुदाय का लड़का होने की वजह से इस पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़ने का प्रयास भी किया गया. कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पड़ाव थाना पुलिस को भी दे दी।

सूचना मिलते ही पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन दलबल के साथ मौके पर पहुंच गईं और तीनों को थाने ले आईं. यहां पुलिस ने पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया, लेकिन खास बात यह रही कि लड़की ने युवक के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई। बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रयास करते रहे कि इसमें एफआईआर हो, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. बिना शिकायत के पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकती थी. लिहाजा, पुलिस ने युवक को भी जाने दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow