पुलिस चौकी का IG शलभ माथुर और SSP और ASP ने किया संयुक्त उद्घाटन

Jan 13, 2024 - 18:15
 0  22
पुलिस चौकी का IG शलभ माथुर और SSP और  ASP ने किया संयुक्त उद्घाटन
Follow:

एटा। IG शलभ माथुर ने जलेसर थाना दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद एक अवैध कब्जे के मामले में पहुचे फरियादी के शिकायती पर आईजी शलभ माथुर ने FIR दर्ज करने के दिये आदेश,

जलेसर थाना दिवस के बाद निधौली रोड चौराहे पर नवीन पुलिस चौकी का IG शलभ माथुर और SSP राजेश कुमार सिंह,ASP धनंजय सिंह कुशवाहा ने किया संयुक्त उद्घाटन। नवीन चौकी का शुभारंभ गाजे वाजे के साथ किया गया, जनपद में आबादी घनत्व को देखते हुए कुछ नए थाने हुए हैं स्वीकृत।

कुछ और भी नई थानों की भेजी जाएगी रिपोर्ट-आईजी शलभ माथुर, नवीन चौकी के उद्धघाटन के दौरान एडिशनल एसपी क्राइम योगेंद्र सिंह,जलेसर एसडीएम नितिन तेवतिया, सीओ सदर अमित राय,सीओ जलेसर कृष्ण मुरारी,इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, आईजी PRO संजीव त्यागी, जलेसर चेयरमैन, अवागढ़ चेयरमैन सहित जलेसर के संभ्रांत व्यक्ति एवं अन्य लोग भी रहे मौजूद।