मकान में लगी आग से हुई लड़की की मौत, बचाव के लिए छत से कूदी

मकान में लगी आग से हुई लड़की की मौत, बचाव के लिए छत से कूदी

Jan 7, 2024 - 17:29
 0  17
मकान में लगी आग से हुई लड़की की मौत, बचाव के लिए छत से कूदी
मकान में लगी आग से हुई लड़की की मौत, बचाव के लिए छत से कूदी
Follow:

कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरा वार्ड में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को आग लगने की खबर मिली। आग शुरू होने की शुरुआत फोटोकापी की दुकान से हुई थी और बाद में यह आग मकान के अन्य हिस्सों में फैल गई। धुआं उठने पर परिवार के लोग जाग गए और आग देखकर उनमें घबराहट फैल गई।

इसी दौरान मौके पर मौजूद एंजेल पिता मुकेश जैन उम्र 13 साल को डर के कारण छत से कूद गई। उसकी गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। उसके अलावा, घायल हुए दो और लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मकान का सामान पूरी तरह जला

आगजनी में मकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पुलिस और फायर फाइटर्स ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके अलावा, आग को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत के बाद फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया।

दो लोग घायल 

वहीं घटना में अमृता जैन और विदान जैन जख्मी हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जांच अधिकारी पीयूष साहू ने बताया कि, रामपुरा वार्ड में मकान में आग लगी थी। जिसमें 13 वर्षीय लड़की छत से कूद गई। घटना में उसकी मौत हो गई। घटना की जांच जारी है और आग लगने के पीछे वाली वजहों को निपटाने के लिए कठोर कार्रवाई की जा रही है। जिसके दौरान मौके पर मौजूद लोगों से भी सूचनाएं ली जा रही हैं।