UP में बदमाशों ने कासगंज SHO को मारी गोली
Miscreant shoots Kasganj SHO in UP: यूपी के कासगंज जिले में दुबारा से दबंगों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया है। बदमाशों ने कासगंज SHO को गोली मारी
Kasganj News: यूपी के कासगंज जिले में दुबारा से दबंगों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया है। उन्होंने अपनी हिम्मत दिखाते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी गुंडागर्दी के आगे पुलिस की कोई ताक़त नहीं है। जब नरपत गांव क्षेत्र के सिकंदपुर वैश्य थाने के एसएचओ ने दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली एसएचओ (SHO) के सीने और कंधे पर लगी है। वह तुरंत अस्पताल में भर्ती कराये गए और उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ भेज दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, बीती रात सिकंदपुर वैश्य थाने क्षेत्र के गांव नगला नरथर में पशुओं को लेकर विवाद हुआ था। एक पक्ष से प्रमोद यादव और दूसरे पक्ष से ऋषि पाल यादव शामिल थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की भैंसों को बंधक बना लिया है। इसे लेकर, सिकंदपुर वैश्य थाने के इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब वह पहुंचे तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली इंस्पेक्टर हरिभान सिंह को लगी जिससे वह घायल हो गए।
मौके पर मौजूद पुलिस ने इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर को गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां से उन्हें कासगंज जिला अस्पताल में भेजा गया। उनकी हालत गंभीर दिखने पर उन्हें अलीगढ़ भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर को पीछे से गोली मारी गई है। वह अलीगढ़ में इलाज के अंतर्गत हैं। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Read Also: तुम्हारी औकात क्या है?... ट्रक ड्राइवर पर बिफरे कलेक्टर ने दी सफाई