650 ग्राम नशीला पाउडर सहित ढोलना पुलिस ने 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Jan 1, 2024 - 19:45
 0  25
650 ग्राम नशीला पाउडर  सहित ढोलना पुलिस ने 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
Follow:

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं टप्पेवाजों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना ढोलना पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 650 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम) एवं 05अदद गड्डी नोट जिनमें बीच में कागज भरे हुए मय 03 अदद मोबाइल फोन बरामद ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 01.01.2024 को थाना ढोलना जनपद कासगंजग पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्तगण 1.शकील पुत्र निजानुद्दीन निवासी एडीए कॉलोनी थाना रोरावर अलीगढ ,2.किशन शर्मा पुत्र दाउद शर्मा निवासी मंगल बिहार कॉलोनी थाना देहली गेट जिला अलीगढ को 650 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम) मय 03 अदद मोबाइल फोन मय 700 रु/- नगद एवं 05 गड्डी नोट 100-200-500 बरामद किये गये, नोटों की गड्डी में ऊपर नीचे असली नोट व बीच में चिल्ड्रन मनी बैंक नोट जैसे कागज भरे हुए पैकेट पारदर्शी पॉलीथीन में गड्डियां बरामद हुए है जिनसे अभि0गण फोरजरी कर हाथ की सफाई से टप्पेबाजी का अपराध कारित करते हैं तथा नशीले पाउडर डायजापाम की तस्करी किया जाना पाये गये हैं गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/2024धारा 419/420 भादवि व मु0अ0सं0 03/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो