नववर्ष के अवसर पर एसएसपी द्वारा सर्विलांस की मदद से खोए हुए 75 मोबाइल कीमत 10 लाख, लोगों को किए सुपुर्द

Jan 1, 2024 - 12:51
 0  36
नववर्ष के अवसर पर एसएसपी द्वारा सर्विलांस की मदद से खोए हुए 75 मोबाइल कीमत 10 लाख, लोगों को किए सुपुर्द
Follow:

एटा - खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के खिले चेहरे, नववर्ष के अवसर पर एसएसपी एटा द्वारा सर्विलांस की मदद से खोए हुए 75 मोबाइल (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख 50 हजार रुपये) बरामद कर, मोबाइल धारकों को सुपुर्द कर नववर्ष की दी बधाई, मोबाइल धारकों के चेहरे पर आई मुस्कान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के तहत जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइलों को ट्रेस कराकर बरामद किया गया।

इस अभियान के फलस्वरुप जनपद व अन्य जनपद से सर्विलांस टीम द्वारा कुल 75 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गए है जिनकी कुल अनुमानित कीमत 10,50,000 रुपए है। इस सम्बन्ध में आज दिनांक 01.01.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया।

 जनपदीय पुलिस द्वारा नववर्ष के अवसर पर किए गए इस सराहनीय कार्य की आमजनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

 बरामदगी विवरण:- 1.बरामद मोबाइलों की कुल संख्या 75 एंड्रायड फोन *अनुमानित कीमतः- 1.10लाख, 50 हजार रुपये बरामद करने वाली पुलिस टीमः 1. उप निरीक्षक नितिन कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल, एटा। 2. मु०आरक्षी अमित तौमर, सर्विलांस सेल, एटा। 3. मु०आरक्षी भूपेंद्र सिंह 4. आरक्षी जितेंद्र कुमार 5. कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा सर्विलांस टीम के इस सराहनीय कार्य हेतु टीम को नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।