नोएडा में 9 महीने में शराब की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़, पी गए 1308 करोड़ की शराब

नोएडा में 9 महीने में शराब की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़, पी गए 1308 करोड़ की शराब

Dec 31, 2023 - 10:51
 0  99
नोएडा में 9 महीने में शराब की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़, पी गए 1308 करोड़ की शराब
नोएडा में 9 महीने में शराब की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़, पी गए 1308 करोड़ की शराब
Follow:

साल 2023 खत्म होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं, फिर नए साल की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में इस साल शराबियों ने जमकर जाम छलकाया है.  साल के नौ महीनों में ही उन्होंने लगभग 1308 करोड़ रुपये की शराब का सेवन किया है, जिससे नए साल के आगमन पर रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। आबकारी विभाग के डेटा के मुताबिक, नोएडा वासियों ने इस साल के अप्रैल से दिसंबर तक 1308.59 करोड़ रुपये की शराब खरीदी है, जबकि पिछले साल इस समय में यह आंकड़ा 1125.12 करोड़ रुपये था।

साल 2023 में शराब की बिक्री में करीब 16.30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। नए साल के साथ ही शराब की बिक्री में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि नए साल के दिनों में लगभग 12 करोड़ रुपये की शराब बिक सकती है, जो पिछले साल के तुलना में अधिक होगी।

तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग कड़ी मेहनत कर रहा है। नए साल पर शराब की तस्करी को रोकने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। यूपी में हाउस-पार्टी में शराब पीने के लिए ओकेजनल लाइसेंस की आवश्यकता होगी। ये लाइसेंस दो कैटेगरी में उपलब्ध होगा, जिसमें पहला लाइसेंस हाउस-पार्टी के लिए होगा जिसकी वैलिडिटी एक दिन की होगी, और दूसरा लाइसेंस कम्यूनिटी हॉल और रेस्तरांट जैसी जगहों के लिए होगा जिसकी वैलिडिटी भी एक दिन की होगी।