सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिसंबर 2021 से 10 वेबसाइटों और 5 ऐप्स सहित 635 यूआरएल को सार्वजनिक ब्लॉक करने के निर्देश

Jul 22, 2023 - 07:59
 0  59
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिसंबर 2021 से 10 वेबसाइटों और 5 ऐप्स सहित 635 यूआरएल को सार्वजनिक ब्लॉक करने के निर्देश
Follow:

नई दिल्ली । केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिसंबर 2021 से 10 वेबसाइटों और 5 ऐप्स सहित 635 यूआरएल को सार्वजनिक पहुंच से ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं।

केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी।

 उनसे पूछा गया था कि मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 की संबंधित धारा के तहत कितनी वेबसाइटों, यूआरएल और ऐप्स को ब्लॉक किया है।

अन्य भी जांच के दौरान ब्लॉक किए जा सकते है। सूचना मंत्रालय में रिक्त पद से संबंधित एक अलग प्रश्न में, मंत्री ने कहा कि इस वर्ष जून तक मंत्रालय और इसकी विभिन्न मीडिया इकाइयों/संस्थानों में 1,841 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा, मंत्रालय ने पिछले पांच वर्षों में 94 पद सृजित किए हैं। पिछले पांच वर्षों के दौरान भरे गए पदों की संख्या 446 थी, जिसमें बैकलॉग रिक्तियां भी शामिल थीं।