एक तमंचा 2 खोखा कारतूस सहित पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर गिरफ्तार
एटा । थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत एक शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुआ घायल, किया गिरफ्तार।
अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 03 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, एक स्कूटी (बिना नंबर प्लेट), 13 पीतल के (छोटे-बड़े) घंटे बरामद घटना का विवरण - दिनांक 22/23.12.2023 की रात्रि में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ईदगाह रोड सरौठ तिराहा के पास समय करीब 11.45 बजे बिना नंबर की स्कूटी पर सवार 01 शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक अभियुक्त माजिद पुत्र साकिर निवासी बदरपुर रोड दिल्ली, हाल पता थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज उम्र करीब 34 वर्ष घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाते हुए प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता - 1- माजिद पुत्र साकिर निवासी बदरपुर रोड दिल्ली हाल पता थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज उम्र करीब 34 वर्ष।
घटनाओं का अनावरण- 1- दिनांक 16.12.2023 को थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत खाटू श्याम मंदिर से तीन घंटे चोरी किए गए जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुअसं- 357/23 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 2- दिनांक 19.12.2023 को थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत शनि देव मंदिर से घंटा चोरी किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुअसं- 358/23 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
3. दिनांक 18.12.2023 को थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत पंचमुखी हनुमान जी मंदिर से घंटा चोरी किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुअसं- 359/23 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 4. दिनांक 22.12.2023 को थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत मौहल्ला काजी में गवा देवी माता मंदिर से घंटा चोरी किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुअसं- 360/23 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
बरामदगी - 1- 01 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस, 2- 01 स्कूटी (बिना नंबर प्लेट) 3- 13 पीतल के (छोटे-बड़े) घंटे (चोरी किए हुए) गिरफ्तार अभियुक्त अंतर्जनपदीय बदमाश है जिसके विरुद्ध अन्य जनपदों में अभियोग पंजीकृत है जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के उत्साहवर्धन हेतु 25,000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है।