जनपद केविभिन्न थानों से 10 वारंटी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

Dec 23, 2023 - 07:55
 0  19
जनपद केविभिन्न थानों से  10 वारंटी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
Follow:

अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, विभिन्न थाना पुलिस द्वारा कुल 10 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.12.2023 को विभिन्न थाना पुलिस निम्नलिखित वारंटियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- थाना सोरों- •रामबाबू पुत्र स्व0 मटरूलाल निवासी मौ0 घटिया कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज । •दुल्हे शाह पुत्र गफ्फूर शाह निवासी ग्राम वघेला थाना सोरों जनपद कासगंज । थाना अमाँपुर 1.होतीलाल पुत्र मोहनलाल निवासी मौ0 जवाहर नगर स्टेट बैक कॉलोनी थाना अमांपुर जनपद कासगंज 2.हेतराम पुत्र रुप राम निवासी ग्राम वीरपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज थाना सहावर- 1.कल्लू पुत्र जगदीश निवासी नगला माधौ थाना सहावर जनपद कासगंज थाना कासगंज- 1.सूबदार उर्फ पंछी पुत्र लोकमन सिंह निवासी अहरौली थाना कासगंज थाना सिढ़पुरा- 1.सब्बनम पत्नी रशीद निवासी मौ0 इस्लाम नगर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज थाना गंजडुण्डवारा- 1.विपिन कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम नगला आशानन्द थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज थाना ढ़ोलना – 1.श्यामवीर पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम महेवा कलां थाना ढ़ोलना जनपद कासगंज थाना सिकन्दरपुर वैश्य- 1.खलील पुत्र दीवानशाह नि0 ग्राम हितैरा बहरोजपुर सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो