अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय एंप्लॉय संगठन (लक्ष्य )संस्था द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन

Dec 17, 2023 - 20:33
 0  29
अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय एंप्लॉय संगठन (लक्ष्य )संस्था द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन
Follow:

अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय एंप्लॉय संगठन (लक्ष्य )संस्था द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन

कासगंज। आवास विकास कॉलोनी प्रदेश उपाध्यक्ष आर सी वर्मा के निवास पर प्रदेश संगठनमंत्री मदन राजपूत के अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आर सी वर्मा ने कहा लोधी क्षत्रिय एम्पलाई संगठन (लक्ष्य) हमेशा समाज के लोगों को सम्मानित करता रहा है ।

विजय राजपूत हमेशा समाज के लिए तत्पर रहे हैं और समाज में हमेशा उन्होंने समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है विजय राजपूत राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग के जनपद चेयरमैन बनने पर लक्ष्य संस्था को काफी हर्ष है और उनके चेयरमैन बनने पर लक्ष्य संस्था स्वागत कर रही है ताकि वह दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें ।

प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत ने कहा समाज के लिए ऐसे समाजसेवियों की आवश्यकता है जो समाज को गति दें मुन्नालाल मतवाला राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कलाकार परिवार संघ ने कहा की विजय राजपूत के लोक शिकायत एवं जांच आयोग के चेयरमैन बनने पर बहुत सी समस्याओं का समाधान होगा और समाज को नई दिशा मिलेगी ।

इंजीनियर प्रेमपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष ने कहा सामाजिक लोगों से ही समाज बनता है और समाज को गति देने के लिए विजय राजपूत जैसे लोगों की आवश्यकता भी है इस अवसर पर जी एस वर्मा मुन्नालाल मतवाला आर सी वर्मा मदन राजपूत विकास राजपूत प्रेमपाल सिंह इंजीनियर पी के वर्मा बैंक मैनेजर मनोज राजपूत आकाश राजपूत सत्य प्रकाश संजय आदि लोग थे।