UP कौशाम्बी डिपो की बस में घुस कर परिचालक एवं सवारी से मारपीट कर नगदी भरा बैग छीनकर फरार
अपराधियों के हौसले बुलंद कौशांबी डिपो की बस का शीशा तोड़कर अंदर घुस कर परिचालक एवं सवारी से मारपीट कर नगदी भरा बैग छीनकर भाग गए लूट का आरोप
शमशाबाद/ फर्रुखाबाद । सांवरिया बैठने को लेकर कौशांबी तथा फर्रुखाबाद डिपो के कर्मचारियों में विवाद गाली गलौज मारपीट कैस छीन लेने का आरोप कौशांबी डिपो के चालक ने फर्रुखाबाद डिपो के कर्मचारियों पर मारपीट तथा नगदी छीन लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की जानकारी के अनुसार कौशांबी डिपो की बस संख्या यूपी 78 एफ एन 5373 के चालक सत्यबीर ने फर्रुखाबाद डिपो के कर्मचारियों पर गाली गलौज तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा जो दिल्ली से यात्रियों को लेकर दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रहा था।
रास्ते में तीन सवारियां जिन्हें उसने ट्रांसफर करना चाहा लेकिन किसी बस चालक द्वारा ट्रांसफर नहीं लिया गया मजबूरन फर्रुखाबाद जाना पड़ा जहां आरोप है फर्रुखाबाद डिपो के कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की गई परिचालक के अनुसार उसने गलती की माफी भी मांगी और फर्रुखाबाद से खाली जाने की बात कही चालक बस को लेकर दिल्ली जा रहा था।
चालक सत्यबीर के अनुसार बस बो फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रहा था उसी दौरान रास्ते में तीन सवारियां मिली जिन्हें बिठाने के बाद वह दिल्ली जा रहा था कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम हजिया पुर के निकट तीन लोगों ने बस रोकने का सहारा किया जिस पर उसने उक्त लोगो को यात्री समझकर बस रोक दी आरोप है।
युक्त लोग तमाम लोगो के साथ बाद में घुस गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी चालक के अनुसार आरोपियों द्वारा की गई मारपीट से बो घबरा गया और नीचे उतरकर भाग खड़ा हुआ आरोप है आरोपियों ने परिचालक को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए पास कैश छीन लिया और धमकी देते हुए फरार हो गए।
चालक के अनुसार घटना की जानकारी डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी गई जिसपर पुलिस में मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की परिचालक का आरोप है फर्रुखाबाद डिपो कार्यालय से आए लोगों ने घटना को अंजाम दिया बस चालक ने कस्बा फैजबाग चौकी पुलिस से घटना की जानकारी देकर शिकायत की तथा न्याय दिलाने की गुहार की देर रात पुलिस द्वारा कार्रवाई का दौर जारी था।